उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर को मंगल ग्रह का उत्पत्ति स्थल माना जाता है। कर्क रेखा पर स्थित इस विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में भुवनेश्वरी माता की प्रतिमा, शीतला माता की प्रतिमा एवं पंचपरमेश्वर महादेव के शिवलिंग को बीती रात क्षतिग्रस्त कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
अल सुबह नित्य की भांति जब पुजारीगण मंदिर पहुचे तब उन्हें इस घटना का पता चला। आक्रोशित पुजारियों ने तत्काल इस मामले जानकारी मंदिर प्रशासक को दी एवं संबंधित चिमनगंज थाना पुलिस को रिपोर्ट करवाई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर रात में लगभग डेढ़ बजे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की उपस्थिति दर्शित हो रही है। माना जा रहा है कि उक्त अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा ही यह घटना कारित की गई है।
स्थानीय पुजारियों के अनुसार रात्रि एक से दो बजे के लगभग यह घटना कारित की गई है जिसमे महामंगल देव की माता भुवनेश्वरी (भूमिमाता), के आंख और मुंह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है व सीतला माता प्रतिमा एवं शिवलिंग पर अपशिष्ट पदार्थ लगाया गया है।
घटना से आक्रोशित पुजारियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि रात में मंदिर क्षेत्र में पुलिस गश्त बराबर नही होती है। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी यहां पर लगती है मगर वे भी अक्सर गायब रहते है।
ए एस पी आकाश भूरिया ने बताया कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने संबंधित आवेदन पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी में एक व्यक्ति का फुटेज सामने आया है उसे आइडेंटीफाई किया जा रहा है। इस संबंध में जब मंदिर प्रशासक से भी बात करना चाही मगर उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा। मंदिर के मुख्य मंहत राजेन्द्र भारती के परिवार में गमी होने के कारण वे अभी मंदिर में उपस्थित नही हो रहे है।