Fake Brown Sugar Seized : नकली ब्राउन शुगर बेचने वाली गैंग इंदौर में पकड़ाई

15 करोड़ की नकली ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

1484

Indore : ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली। लगभग 15 करोड़ 18 लाख रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पुलिस ने एक तस्कर गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Five people of a smuggling gang arrested) चंदन नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर (Imitation Brown Sugar Made from Alprazolam Powder) बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 4 साथियों को पकड़ा।

इन आरोपियों से लगभग डेढ़ क्विंटल नशीला पदार्थ और 4 लाख रूपए नकद जब्त हुए। इस नशीले पदार्थ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ 18 लाख 15 हजार रुपए (The price in the international market is about 15 crore 18 lakh 15 thousand rupees) आंकी गई है। मास्टरमाइंड आरोपी अजय जादोन एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी तार जुड़े हैं। चंदन नगर पुलिस को 2 अप्रैल को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने सिरपुर तालाब की पाल पर खडे है।

Fake Brown Sugar Seized : नकली ब्राउन शुगर बेचने वाली गैंग इंदौर में पकड़ाई

इस सूचना पर चंदन नगर पुलिस की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां पर बताए गए हुलिए वाले दो व्यक्ति दिखाई दिए। इन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद हुसैन निवासी भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर तथा कार्तिक पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर बाणगंगा इंदौर का होना बताया।

चेक करने पर उनके कब्जे से एक से 1 किग्रा व दूसरे से 15 ग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा ‍मिला जिनसे उक्त मादक पदार्थ के बारे में पूछते उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों अजय जादोन, कोमल सहरिया व दिनेश राठौर से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ को अलग अलग जगह पर बेचते हैं। तीनों मादक पदार्थ का विस्तृत भण्डार आरएनटी मार्ग इन्दौर पर स्थित चेतक सेंटर के तीन ऑफिस में रखते हैं।

नकली ड्रग बनाने का कारोबार

आरोपियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे तो अजय जादोन, कोमल सहरिया और दिनेश राठौर मिले जिन्हें आरोपियों ने पहचाना। तीनों आरोपियों ने चेतक सेंटर स्थित तीनों ऑफिस से 150.800 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा तथा 4 लाख रुपए नकद, एक नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बडे टब, प्लास्टिक के ड्रम, मुंह पर लगाने के मास्क, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, चम्मच, खुर्पा और छन्नी जब्त कराए।

उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोमल एवं अजय जादौन से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम ये नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश के मुजफफर नगर से लाते हैं व इसमें पेरासिटामोल मिलाकर दुगना कर देते हैं। तीनों आफिसों के बारे में जानकारी ली, जो अजय ने बताया कि यह तीनों ऑफिस राघव के नाम से किराए पर हैं। राघव ही इस माल को अन्य जिलों में सप्लाय करता है जो अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

मुजफ्फर नगर से सीखा ड्रग बनाना

आरोपी कोमल ने पूछताछ पर बताया कि मैं पहले मुजफफर नगर में अन्य सरगना के साथ फैक्ट्री पर काम करता था। जहां उक्त नशीला पदार्थ बनाया जाता है। मैंने वहीं इसे बनाना सीखा था, वहीं से हमारे यहां माल सप्लाय होता है, जिसे हम दुगुना कर सप्लाय करते हैं। कोमल से मादक पदार्थ निर्माण के संबंध में पूछा तो बताया कि हम रॉ-मटेरियल से उक्त नशीला पदार्थ बनाते हैं। इसके लिए काफी लम्बी प्रोसेस है। इस पाउडर को हम एपीजेड कहते हैं जो ब्राउन शुगर से भी ज्यादा नशीला व शरीर के लिए हानिकारक होता है। यह काफी महंगा पड़ता है इसके लिए हम इसमें पैरासिटामोल का पाउडर मिला देते हैं जिससे यह दुगना हो जाता है।

प्रदेश के कई शहरों और देशभर में सप्लाय

ब्राउन शुगर के रूप में यह बाजार में विशेषकर मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि एवं मध्यप्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब में सप्लाय करते हैं। यह वास्तव में अल्प्राजोलम पाउडर से बना नशीला पदार्थ होता है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक किलोग्राम की 1 करोड़ के लगभग होती है किन्तु हम उसे करीब 10-12 लाख रुपए में मार्केट में सप्लाय करते हैं। पूरा मैनेजमेंट राघव देखता है। राघव ने फोर्टी फीड का लाइसेंस ले रखा है जिसकी आड में उक्त मादक पदार्थ का व्यवसाय करते हैं।

पांचों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 151.815 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ 18 लाख 15 हजार रुपए है और 4 लाख रूपए नकद व अन्य सामान जब्त किया गया।