उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
Ujjain: पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवांसा गजेंद्र पचोरिया के नेतृत्व में लगातार आपराधिक गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना पवांसा पर दिनांक 31मार्च को सूचना मिली की तलाई की पाल पंवासा उज्जैन में एक महिला आरती का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर से तत्काल पंवासा पुलिस मौके पर पहुंची मृतिका के परिजन की रिपोर्ट पर से थाना पंवासा पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में थाना पवांसा पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित की गई व विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों व आस-पड़ोसियों से पूछताछ की गई जिसमें पाया कि मृतिका की हत्या उसके पति अरुण द्वारा की गई है व आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।
मृतिका के पति की तलाश हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। आरोपी की तलाश के दौरान दिनांक 02.04.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मृतिका का पति लालपुर तरफ से भी श्री सिंथेटिक फेक्ट्री की तरफ आ रहा है।
मुखबिर की सूचना से तत्काल फोर्स की मदद से उक्त आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया व विधिवत रूप से कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान पाया कि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था। इस कारण से उसके द्वारा उसकी हत्या की गई।
सराहनीय कार्य
गजेन्द्र पचोरिया थाना प्रभारी थाना पंवासा उनि लक्ष्मण उईके नआर.बी.एस चौहान, उनिप्रतिक यादव (सायबर सेल सउलि. एम. एस. अलावा, सडजि, रोहित कुमार प्रजार 698 जितिन कुमार, प्रजार प्रवीण चौहान (सायबर सेल प्रसार 797 रवि शर्मा प्रसार 1273 नीरज पटेल, आर. 1317 दिलेश मीणा, आर.840 विरेन्द्र जाट आर. 581 अविनाश. आर 1618 मानूप्रताप आर.1225 कालीचरण, आर. 1505 संजय, जर जितेन्द्र पाटीदार (सायबर से) आर. 139 वीरेन्द्र, सै. रहीम सै. वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।