Online Game Addiction : मोबाइल गेम की लत में एक और आत्महत्या!

सप्ताह में दूसरी बार फिर एक युवा ने फांसी लगा ली

993
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

Indore : ऑनलाइन गेम की आदत ने एक परिवार को ऐसा दर्द दिया, जिसका कोई इलाज नहीं है। इस बेटे ने खुद के लिए ऐसी दर्दनाक मौत चुनी, जिसने सुना वो सहम गया। परिजन बोले अब सभी संभल जाओ नहीं तो ऑनलाइन गेम्स ने किशोरों की आउटडोर एक्टविटी को तहन-नहस करते हुए उनकी जिंदगी तबाह कर देगा। कइयों ने तो इसकी लत में अपने जिंदगी की खत्म कर ली। शहर में एक और युवा ने ऑनलाइन गेम की लत में फांसी लगाकर जान दे दी। बीते सप्ताह भी वल्लभ नगर में एक 12 वीं के छात्र ने गेम की लत में आत्महत्या कर ली थी।

इंदौर में फिर एक दुखद घटना सामने आई। जहां एक युवक ने गेम की लत के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे के कमरे का दरवाजा खुलते ही माता-पिता चीखने लगे। यह हैरान करने देने वाला मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने मोहम्मद मिर्जान नाम के युवक का शव बरामद किया। मृतक युवक के परिजनों से पूछाताछ कर जांच शुरू की। परिवार ने बताया कि जब हम लोग मकान की पहली मंजिल पर थे, तो मिर्जान चौथे फ्लोर पर था। हमने सोचा कि वह गेम खेल रहा होगा, लेकिन काफी देर होने के बाद जब हमने जाकर देखा तो वह पंखे के फंदे से लटका मिला। किसी तरह उसे उतारकर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खाना पीना तक छोड़ देता

परिवार ने बताया कि मिर्जान को ऑनलाइन गेम खेलने का इतना शौक था कि वह हर समय अपने हाथ में फोन लिए हुए रहता था। उसकी आउटडोर एक्टविटी कम हो गई थी। वह अगर कही हमारे साथ किसी शादी समारोह में जाता तो वहां पर भी वो हर वक्त मोबाइल पर ही बिजी रहता था। कई बार तो वह गेम की लत में खाना पीना तक छोड़ देता था। हम लोग उसे चिल्लाते रहते लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बिलखते परिवार की विनती

बेटे की इस तरह हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार ने सभी पैरेंट्स से गुहार लगाई है कि अगर आप लोग अपना हंसता खेलता परिवार चाहते हैं तो बच्चों को गेम की लत से दूर रखिए। नहीं तो गेम के चलते आपके घर की खुशियां को मातम में बिखेर देगा।