Ratlam MP: मरीज के परिजनों पर जुनियर डॉक्टरों और स्टाफ ने बरसाएं लाठी डंडे, Video Viral

1270

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और कॉलेज स्टाफ में किसी बात को लेकर
विवाद हुआ और विवाद यहां तक पंहुच गया कि जुनियर डॉक्टरों और स्टाफ के कर्मचारियों ने मरीज के परिजनों की पिटाई कर डाली।

रतलाम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मंगलवार को मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टरों और स्टूडेंट ने हॉकी और डंडों से मरीज के परिजनों की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत लेकर मरीज के परिजनों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत की।

क्या है मामला
सैलाना के एक रोगी का उपचार रतलाम के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मरीज की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव आने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती हैं। वार्ड में आने और जाने की बात को लेकर ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों से सोमवार रात विवाद हो गया था। लेकिन मंगलवार को जूनियर डॉक्टर और कुछ स्टूडेंट ने हॉकी और डंडों से अचानक हमला कर दिया। मरीज के परिजनों से हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा हैं।

दरअसल यह पूरा विवाद सोमवार रात से शुरू हुआ जिसमें सैलाना के 2 मरीजों से मिलने परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। वार्ड के अंदर जाने की बात को लेकर जूनियर डॉक्टर से परिजनों का विवाद और बहस हो गई थी ।

लेकिन रात में मामला शांत होने के बाद मंगलवार दोपहर जूनियर डॉक्टर और स्टूडेंट ने मरीज के परिजनों से विवाद शुरू कर दिया। हॉकी और डंडे लेकर आए जूनियर डॉक्टरों ने जमकर पिटाई कर दी। बाइक के परिजनों से हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें जूनियर डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ हाथ में डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं।

जिसके बाद पीड़ित प्रद्युम्न बैरागी और आनंद बैरागी ने औद्योगिक थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
जहां पुलिस मामले की तफ्तीश पर जुटी हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी ओद्योगीक क्षेत्र ओपी सिंह चौगडे
दोनों पार्टियों ने पुलिस को आवेदन दिया है मामले में जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।