Lokayukt Trap: घूसखोर पटवारी गिरफ्तार

870
Lokayukt Trap

 

रीवा: लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बुधवार को जिले के एक पटवारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक रामनिवास तिवारी ग्राम खूझ कटरा तहसील नई गढ़ी जिला रीवा की शिकायत पर पटवारी को ट्रैप किया है। आरोपी राम नरेश रावत सर्किल रामपुर तहसील नई गढ़ी जिला रीवा में पटवारी है।

तिवारी ने शिकायत की थी कि उसकी जमीन की इस्तलाबी दर्ज करने के एवज में पटवारी राम नरेश रावत द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने देवतालाब तहसील नई गढ़ी पहुंचकर प्रकरण में कार्यवाही की जिसमें पटवारी राम नरेश रावत को ₹ 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।