फ्लाईओवर नहीं धंसा, पिलर से जेसीबी टकराई

660

भोपाल। सोशल मीडिया पर परोसी जाने वाली हर खबर सच नहीं होती। आज ऐसी ही एक घटना भोपाल में हुई, जब शाम करीब सवा 4 बजे मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने निर्माणाधीन जीजी फ्लाईओवर का पिलर धंसने और फ्लाईओवर गिरने की अफवाह जमकर उड़ी।
इस घटना के बाद EE (PWD) ने औपचारिक रूप से प्रेस रिलीज जारी की और सच्चाई की जानकारी दी।
जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि फ्लाईओवर के एक पिलर की स्टील बांधने का काम किया जा रहा था। तभी पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी हटाने के लिए काम कर रही एक जेसीबी का ब्रेक फेल हो गया। इस वजह से पिलर के स्टील को 6 तरफ से सपोर्ट करने वाले एक केबल से जेसीबी की बूम टकरा गई। इससे केबल का लॉक टूट गया और पिलर का स्टील बीआरटीएस कॉरिडोर की तरफ झुक गया। इस घटना के समय विभाग के एक SDO (अनुविभागीय अधिकारी) वहां मौजूद थे। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने से काम करने वाले किसी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई और न कोई जन या धन हानि हुई।
सुरक्षा के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी ने बीआरटीएस कॉरिडोर से जाने वाले यातायात को रोक दिया। घटना के 25 मिनट बाद PWD के चीफ इंजीनियर (सेतु परिक्षेत्र) ने जायजा लिया और मीडिया को वास्तविकता से अवगत कराया। घटना के आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गई और यातायात फिर शुरू कर दिया गया।