Satna News: जहर खाकर प्रेमी जोड़े ने नदी में छलांग लगाई, दोनों की मौत

630
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

सतना। साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेम करने वाले जोड़े के विवाह में जब जातीय बंधन और उम्र आड़े आई तो जोड़े ने मौत को गले लगाना ही उचित समझा। इस जाेड़े ने जहर खाकर आपस में हाथ बांधकर नदी में छलांग लगा दी। यह घटना सतना के बदेरा थाना अंतर्गत धनवाही गांव की है, जहां नाबालिग प्रेमिका के साथ प्रेमी युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत पानी में ही डूबने से हो गई थी, जबकि नाबालिग प्रेमिका की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पूरा घटनाक्रम शनिवार देर रात का है। जिसके बाद रविवार को इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय रावेंद्र केवट भट्टा मोहल्ला कटनी के रूप में हुई है।

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंगः 
बदेरा थाना प्रभारी के अनुसार युवक रावेंद्र केवट और नाबालिग किशोरी के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच जातीय बंधन और उम्र आड़े आ रही थी। बताया जाता है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को भी जानकारी लग गई, जिन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती धनवाही में अपनी मौसी के घर आ गई और यहीं रह रही थी जिसकी जानकारी रावेंद्र को लग गई और फिर वह भी कटनी से धनवाही पहुंच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच भागने को लेकर बात ताे हुई, लेकिन दोनों भागना नहीं चाहते थे और एक साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। इसके बाद दोनों ने मौत को गले लगाने का फैसला लिया। रावेंद्र और किशोरी महानदी पहुंचे, जहां पर उन्होंने पहले जहर का सेवन किया और फिर एक-दूसरे के हाथ बांधे और नदी में छलांग लगा दी।

अस्पताल में हुई किशोरी की मौतः 
नदी में किसी के छलांग लगाने की आवाज किसी ग्रामीण ने सुनी तो वह भागता हुआ गांव गया और सभी को सूचित किया। जिसके बाद सभी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। यहां युवक और किशोरी को बाहर निकाला गया, जहां युवक की मौत पानी में डूबने से हो चुकी थी और किशोरी की सांसें चल रही थीं। जिसके बाद उसे मैहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान किशोरी की भी मौत हो गई। पूरे मामले में बदेरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वजनों की उपस्थिति में दोनों युवक और किशोरी के शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराकर स्वजनों को शव सौंप दिए गए हैं.