उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
पिता के लिए उसकी संतान ही सब कुछ होती है और उसके भविष्य का सहारा भी ,परंतु एक घटना में नन्ही कोपल फूटते ही नष्ट हो गई। ऐसा ही एक वाकया उज्जैन मक्सी रोड पंवासा की विनायकपार्क कॉलोनी के सामने हुआ। 12 साल विष्णु जो 3री कक्षा का होनहार छात्र था, घर से सामान लेने दुकान पर जा रहा था परन्तु खराब रोड के कारण सन्तुलन बिगड़ने छोटी साइकिल पर नियंत्रण नहीं कर सका वह बोरवेल मशीन के पिछले पहिए में दबकर चकनाचूर हो गया।उसी के साथ पिता व बच्चे के सपने चकनाचूर हो गए। पुलिस ने वाहन जप्त कर थाने पर खड़ा करा लिया।
ज्ञात रहे कि विनायक पार्क कॉलोनी के प्रवेश मार्ग पर सड़क उबड़ खाबड़ है तथा वाहनों और फल-सब्जि के ठेलों के कारण हमेशा जाम बना रहता है। कॉलोनी से सड़क पर आने वाले को वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। इससे पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसका परिणाम आज एक मासूम बच्चे की मृत्यु हुआ। अगर प्रशासन ने इस ओर समय पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में कई दुर्घटनाएं संभावित है।