Stock Market : शेयर बाज़ारों में गिरावट का रूख, सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में!

सोना और चांदी का बाजार भी कमजोर रहा

681

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 17550 के नीचे बंद हुआ है। आज ट्रेडिंग में आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली रही है। मेटल शेयर भी कमजोर हुआ है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है, जबकि मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली।आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी टूट गया है।हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है।

फार्मा इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।फिलहाल सेंसेक्स में 388 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,576 के स्तर पर बंद हुआ है,जबकि निफ्टी 145 अंक गिरकर 17530 के स्तर पर बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों का भी बुरा हाल हुआ है। सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

सोना चाँदी भी कमजोर रहे
विदेशी बाज़ारों में सोने में ओवरनाइट कमजोरी के चलते 12 अप्रैल घरेलू बाजार में भी सोना फीका रहा। सोना प्रति दस ग्राम 179 रुपये कमजोर हुआ है।इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना सस्ता होकर 52,358 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक फिसल गया। सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है।दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में गिरावट रही। इसके भाव में प्रति किग्रा 317 रुपये की गिरावट रही। इस कमजोरी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 67,807 रुपये तक लुढ़क गए।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905