Indore : देश में अपनी तरह के सबसे पहले एवं सबसे आधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी स्मार्ट मीटर का विशाल प्रोजेक्ट संचालित करने वाली मप्रपक्षेविविकं (Madhya pradesh paschim kshetra vidyut vitaran company) को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड (Scotch Silver Award) मिला है। इस अवॉर्ड के लिए देश की विभिन्न बिजली कंपनियां, राज्यों के ऊर्जा विभाग, बैंक, शासकीय सेवा उपलब्ध करने वाली संस्थाएं, तकनीकी संस्थाएं आदि शामिल थी।
पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने श्रेष्ठ सेवाओं, योजना के कार्यों की स्कॉच टीम के साथ सर्वोत्तम प्रस्तुति, वोटिंग एवं अन्य मानदंडों को पूरा करते हुए सिल्वर अवार्ड हासिल किया है। इस अवॉर्ड की प्राप्ति पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर योजना के मुख्य अभियंता एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता डीएस चौहान, सेंट्रलाइज्ड स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता और पूरी टीम को बधाई दी है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी का महू शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला मप्र का पहला शहर है, वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन आदि में अब तक पौने तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।