Checking Connections to SUFA, PFI & JMB : पकड़े गए दंगाइयों के कनेक्शन की जांच

भोपाल में हनुमान जयंती जुलूस की अनुमति निरस्त

906

Bhopal : प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दंगों में पकड़े गए लोगों के सूफ़ा, PFI और JMB जैसे देशविरोधी संगठनों से कनेक्शन की जांच हो रही है। गड़बड़ी करने वालों की गिरफ्तारी होना और बुलडोजर चलना दोनों अलग-अलग मामले हैं। जहां तक कानूनी सलाह की बात है तो वो कोई भी ले सकता है इसमें कोई बुराई नहीं। अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया है।

नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत बगैर अनुमति के बने मकानों के संबंध में अतिक्रमण रोधी कार्यवाही की गई है। रामनवमी पर खरगोन और बड़वानी जिलों में दो गुटों में आपसी झड़प के बाद राज्य सरकार सतर्क है।

 

गृह मंत्री ने कहा कि इच्छाधारी हिंदू भी वहीं आ रहे हैं जहां उन्हें आना चाहिए था, यही अच्छे दिन की शुरुआत है।

पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। कांग्रेस जैसे-जैसे हाथ दिखाएगी वैसे-वैसे सफाई होती जाएगी।

गृह मंत्री ने कहा कि भोपाल के छोला मंदिर से काजी कैंप तक यात्रा निकालने के लिए मांगी गई अनुमति को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।

नहीं निकलेगा जुलूस

भोपाल में हनुमान जयंती पर बजरंग बली का भव्य जुलूस निकालने की योजना थी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फोर्स तैनात भी हो गई। जमीन से लेकर आसमान तक से पूरे मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। लेकिन अब इस जुलूस को रद्द कर दिया है।

शासन-प्रशासन ने 16 शर्तों के साथ एक दिन पहले जुलूस निकालने की परमिशन दी थी। लेकिन, शनिवार को जुलूस की अनुमति निरस्त कर दी गई है। बताया गया कि सरकार कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती। इसलिए अपने ही आदेश को रद्द कर दिया।

संवेदनशील इलाके से निकलने वाला था जुलूस

पुराने शहर में बजरंग बली का भव्य जुलूस शाम 4 बजे से 7 बजे तक निकालने का प्रस्ताव था। इस जुलूस की शुरुआत भोपाल के सबसे संवेदनशील इलाके माने जाने वाले इतवारा, बुधवारा से होने वाली थी। जो कि मंगलवारा, जुमेराती हुए पीरगेट से नए भोपाल तक आता। लेकिन, अब यह जुलूस नहीं निकलेगा।

इन पूरी जगह पर लगभग 80 से 85 मस्जिद है, जहां मुसलमानों की संख्या डेढ़ लाख के करीब है। हो सकता है कि इसे देखते हुए अनुमति को निरस्त कर दिया गया हो।

कलेक्टर और एसपी ने दी थी अनुमति

बता दें कि रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान खरगोन में हिंसा के बाद शिवराज सरकार अलर्ट हो गई है। इसलिए शुक्रवार को भोपाल के कलेक्टर और एसपी ने पुराने शहर का दौरा कर 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की परमिशन दी।

साथ ही कहा था कि अगर किसी भी संस्था ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।