Stock Market : Sensex ने गोता लगाया, Nifti भी घाटे में रहा

657

Stock Market : Sensex ने गोता लगाया, Nifti भी घाटे में रहा

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही। पर, कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में बिकवाली का रुख देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 कंपनियों का Sensex मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन, इसमें तुरंत ही गिरावट देखी गई। कारोबार समाप्ति तक आते-आते ये गिरावट बढ़ गई और Sensex लगातार दूसरे दिन घाटे में बंद हुआ। कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 703.59 अंक गिरकर 56,463.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 57,464.08 अंक के उच्च स्तर और 56,009.07 अंक के निचले स्तर को छुआ। सोमवार को यह 57,166.74 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स Nifty में शुरुआती कारोबार से ही उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर ये 215 अंक गिरकर 16,958.65 अंक पर बंद हुआ।दिन में कारोबार के दौरान इसने 17,275.65 अंक के उच्चतम और 16,824.70 अंक के निचले स्तर को छुआ।सोमवार को यह 17,173.65 अंक पर बंद हुआ था।

कच्चे तेल की क़ीमतों में तेज़ी

कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़त है। ब्रेंट क्रूड मजबूत होकर फिर 113 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है।जबकि अमेरिकी क्रूड भी 107 से 108 डॉलर के बीच है।जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते क्रूड में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले महीने यह 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।