Road Accident : पेड़ के नीचे बैठे परिवार को डंपर ने रौंदा, 3 की मौत

1544
Road Accident: Whole family including SP leader died in road accident

Indore : आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड का है।

इंदौर में रहने वाले परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी से वापस इंदौर लौट रहे थे। उसी दौरान खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे परिवार के लोग बैठे भोजन कर रहे थे। इस बीच तेज गति से आ रहे डंपर ने सभी को रौंद दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के महिला अनीता और मृतक गबरु और 10 साल की बेटी सारिका की मौत हुई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार एमवाय अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी में 2 दिनों से गए हुए थे और आज वापस लौट रहे थे। फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर चालक की तलाश शुरू की है।