छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले बकस्वाहा में लोकायुक्त सागर की टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी के द्वारा यह रिश्वत एक किसान की जमीन की तरमीम करने के एवज में मांगी गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक किसान के द्वारा लोकायुक्त सागर से की गयी थी
जहां किसान की शिकायत की पुष्टि करने के बाद रैकी कर छापेमारी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने बक्सवाहा नगर परिषद वाली गली में स्थित पटवारी के किराए के मकान पर आरोपी पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
●किसान ने की थी शिकायत..
कुशमाड़ निवासी किसान देवेंद्र नामदेव ने बताया कि उसकी कृषि भूमि की तरमीम और सीमांकन होना था जिसके उनसे आवेदन किया था, और इसके एवज में पटवारी सौरभ वैध द्वारा उससे 3 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस सागर की थी।
●भ्रष्टाचार अधिनियम की हुई कार्यवाही..
लोकायुक्त टीम के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किसान के द्वारा 18 अप्रैल को लोकायुक्त मे शिकायत की गयी थी और शिकायत की तस्दीक करने और सही पाए जाने पर आज पटवारी के किराए के मकान से उसे 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गयी है।