नगरपालिका क्षेत्र मे हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण, स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद अब टीकाकरण में भी बनी नम्बर वन

894

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले में खरगोन नगरपालिका क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर आज जन जागरूकता रैली निकाली गई। शासकीय महाविधालय से शहर में एसडीएम सत्येन्द्र सिह और सीएमओ प्रियंका पटेल की मौजूदगी में निकली जाग्रति रैली में शासकीय कर्मचारी अधिकारी और कालेज के छात्र छात्राएँ शामिल हुए।

इस दौरान अव्हान किया गया की अगर कोई कोविड का प्रथम वैक्सीन लगाने से चूक गया है तो जल्द ही टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवाये। शहर में एक लाख चार हजार लोगो को कोविड टीका लगने का टारगेट था। नगरपालिका के सहयोग से शहर में एक लाख दस हजार लोगो को कोविड का प्रथम डोज लगाया गया।
एसडीएम सत्येन्द्र सिह ने लोगो से अपील की है की अगर किसी व्यक्ति को वैक्सीन नही लगी है तो वो जल्द वैक्सीन लगवाये। एसडीएम ने बताया की रैली लोगो की जागरूकता के लिये निकाली गई है। 27 सितम्बर तक सम्पूर्ण जिले का टीकाकरण का प्रथम डोज पूरा करने का टारगेट है।

सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया पिछले तीन वर्षो से लगातार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण मे देश में नम्बर वन पर रहने वाली नगरपालिका ने कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में भी नगरपालिका के क्षेत्र में नम्बर वन पर आई है। पटेल का कहना था की शहर में करीब 60 प्रतिशत आबादी पिछडे वर्ग, गरीब, अशिक्षित और अल्पसंख्यक वर्ग से जुडी है उसके बाबजूद नगरपालिका ने जागरूकता के सहारे शत प्रतिशत टीकाकरण किया है। शहर में नगरपालिका ने 14 कैप लगाकर और 5 मोबाइल वेन के सहारे घर घर पहुंचकर लोगो को वैक्सीन लगाई।