Bhopal की जागृति UPSC में महिला वर्ग में टॉप और Overall 2nd रेंक

BHEL की नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी की

674

भोपाल: भोपाल की जागृति अवस्थी ने UPSC में दूसरी रैंक हांसिल की। महिला वर्ग में वे पहले नंबर पर रहीं। जागृति ने 2017 में भोपाल के MANIT (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BTech किया है। वे BHEL में नौकरी करती थीं। एक दिन पिता ने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी की सलाह दी थी। अगले दिन उन्होंने नौकरी छोड़ी और UPSC की तैयारी में जुट गईं और नतीजा सामने है।

जागृति के पिता प्रो एसएस अवस्थी को उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी UPSC में दूसरी रेंक हांसिल करेंगी। लेकिन, उसकी तैयारी बहुत अच्छी थी।
2018 में सृष्टि की 5वीं रैंक
UPSC में 2018 में भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में फर्स्ट आई थीं और ओवरऑल उनकी 5वीं रैंक थी। सृष्टि ने पहले ही प्रयास में यह कामयाबी पाई थी।