29 मई को उज्जैन आएंगे राष्ट्रपति श्री कोविंद
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। 29 मई को भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद उज्जैन आ रहे हैं राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन के पास आ चुका है।
राष्ट्रपति श्री कोविंद 29 मई को कालिदास अकादमी के संकुल भवन में होने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे उनकी यह यात्रा एक दिवसीय होगी। महामहिम राष्ट्रपति उज्जैन पहुँचकर सबसे पहले महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे।
उनके प्रोटोकॉल के चलते मंदिर में नियमित सुरक्षा जांच की जा रही है जिसके लिये विगत दिनों एनएसजी कमांडों का दल भी महाकाल मंदिर पंहुचा था। एनएसजी के दल ने मंदिर पहुँचकर आगमन एवं प्रस्थान के सभी मार्गो का बारीकी से निरीक्षण किया था।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को देखते हुए शीघ्रता के साथ सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उनके आगमन एवं प्रस्थान संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।