शिक्षक पात्रता परीक्षा फर्जीवाड़ा: पुलिस ने 3 शिक्षक समेत 5 को पकड़ा, 9 लाख जब्त, कई जगह छापे

822
फर्जीवाड़ा

Rajasthan में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) से पहले पुलिस सक्रिय हो गई। परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले 5 लोगों अब तक अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। बाड़मेर (Badmer) जिले में पुलिस साढ़े 9 लाख नकद के साथ दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया। ये लोग REET Exam में डमी परीक्षार्थी बैठाकर फर्जीवाड़ा का प्लान बना रहे थे। इन शिक्षकों को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। दोनों ने डर्मी परीक्षार्थियों के एवज में 5 परीक्षार्थियों से 60 लाख में सौदा किया गया था।
REET में गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की टीम जोधपुर, अलवर, जालोर, बाड़मेर, डूंगरपुर समेत कई जिलों में लगातार छापामारी की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षकों ने एडवांस के लिए साढ़े 9 लाख नकद लिए थे, जो इनके पास से बरामद किए गए। पुलिस ने अलग अलग जगह से दोनों शिक्षकों को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी नितेश आर्य सहित पुलिस टीम जालोर, जोधपुर सहित कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। एक शिक्षक गिड़ा के लापुदड़ा व दूसरा शिक्षक जालोर के चितलवाना निवासी है। बिना नम्बर की स्कार्पियो, एडमिट कार्ड, मिक्स फोटो के फर्जी दस्तावेज आरोपियों के पास से जब्त किए गए। 26 सितंबर को REET का Exam होना है, जिसमें प्रदेशभर से लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

अलवर से धरपकड़

REET भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाली गैंग को अलवर से पकड़ा गया है। अलवर में भी पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया। एक आरोपी भीम सिंह शराब ठेकेदार है, जबकि दूसरा आरोपी मूलचंद मीणा बिजली विभाग में रैणी में जेईएन पद पर है। दोनों आरोपियों से 2 कार, 2 मोबाइल, नकदी, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये भी डमी परीक्षार्थी बैठाने की तैयारी में थे।

पहले भी गिरफ्तारी
डूंगरपुर जिले की धंबोला पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा व REET Exam सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में लाखों रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के कारनामे को पिछले शुक्रवार को उजागर किया था। इस मामले में धम्बोला पुलिस ने पीठ कस्बे से एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया। शिक्षक के पास से 12 लाख से अधिक नकद व प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। सीमलवाड़ा डिप्टी रामेश्वरलाल चौहान ने मामले की पुष्टि की है। आरोपी के प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी परीक्षार्थी बैठाने की तैयारी में था। पुलिस को इसके पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।