Gold Price : वैवाहिक ग्राहकी कमजोर, विदेशी बाज़ारों में नरमी से सोना-चाँदी सस्ते
बसंत पाल की विशेष रिपोर्ट
अक्षय तृतीया की ग्राहकी कमजोर पड़ने, विदेशी बाज़ारों में गिरावट की खबरों के साथ ही वायदा सौदों की कटान का समय नज़दीक होने से सोना-चाँदी भाव (Gold Price) घट गए।
अक्षय तृतीया के दिन विवाह का अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस कारण क़ीमती धातुओं जैसे सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ मानते हैं। अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खुशखबरी है।
भारतीय सराफा बाज़ार में आज सोमवार 2 मई को सोने और चांदी (Gold Price) दोनों में गिरावट दर्ज की गई।
Also Read: Royal Wedding of MLA : CM भी दूल्हे डॉ अलावा को बधाई देने पहुंचे, VIP गेस्ट का आगमन जारी
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन ने सोमवार को जारी हाजिर भाव के अनुसार 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold Price) आज 649 रुपए सस्ता होकर 51406 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला था।
वहीं, चांदी 1954 रुपए गिरकर 62820 रुपए प्रति किलो के भाव बोली जा रही है।
24 कैरेट सोना (Gold) 99.99 फीसदी शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। 24 कैरेट का सोना (Gold) 22 या 18 कैरेट सोने से 22 कैरेट बहुत अधिक महंगा होता है।
22 कैरेट सोने (Gold Price) के दाम में 647 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। 22 कैरेट सोने (Gold Price) का रेट अभी 51200 रुपये प्रति दस ग्राम पर है।
वहीं, 916 कैरेट सोने (Gold Price) के दाम में आज 594 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। यह अभी 47088 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है।
750 कैरेट का सोना (Gold Price) आज 486 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 38555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
Also Read: Curfew In Khargone: कर्फ्यू के साए में घर पर ही मनाई गई ईद और परशुराम जयंती
वहीं, 585 कैरेट का सोना (Gold Price) आज 30073 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है।
इसमें 379 रुपये की गिरावट आई है। देशभर में लागू इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी का रेट जारी करती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है।
हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है। सोना (Gold) खरीदते-बेचते समय IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी (Gold Price) का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।
सोने-चांदी (Gold Price) का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
Also Read: Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली गिरावट
आज शाम को सराफा बाज़ार में भाव दिनभर की घट बढ़ के बाद कुछ नरमी लिए रहे।
इंदौर सराफा बाज़ार में सोना (Gold) टंच 52800 कैडबरी 52700 चांदी टंच 64350 चौरसा 64250 चाँदी सिक्का 750 ₹ के भाव रहे।