Seoni : मंगलवार को यहां हुई दो आदिवासियों की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन आदिवासियों को गोमांस की तस्करी के शक में लाठियों से पीट पीटकर मार दिया गया था।
मंगलवार को ही पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ लिया था। बुधवार को पांच अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
इस मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया।
सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।
हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा। pic.twitter.com/62rVbXTCSt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2022
उन्होंने लिखा कि सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा, आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।
आरोपियों में शेरसिंह राठौर, अजय साहू, वेदांत चौहान, दीपक अवधिया, बंसत रघुवंशी, रघुनंदन रघुवंशी, अंशुल चौरसिया, शिवराज रघुवंशी, रिंकू पाल सहित 5 अन्य आरोपी शामिल हैं।
एडिशनल SP श्याम कुमार मरावी ने बताया कि ये किसी संगठन से हैं या नहीं, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सिवनी में मंगलवार को गोमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों को आरोपियों ने लाठियों से जमकर पीटा था। इसमें दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर है।
ग्रामीणों ने बजरंग दल से जुड़े लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
प्रशासन ने मृतक संपतलाल वट्टी की आश्रित मट्ठो बाई और मृतक धानसाय इनवाती की आश्रित फूलबती इनवाती को 8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।