मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। वरिष्ठ सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र मंदसौर व नीमच को दो नवीन ट्रेनों की सौगात मिली।
हैदराबाद-जयपुर और जयपुर- बान्द्रा का संसदीय क्षेत्र के दोनों जिला मुख्यालयों मंदसौर व नीमच स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत हुआ। इन दोनों ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा था लेकिन इनका स्टॉपेज संसदीय क्षेत्र के किसी भी स्टेशन पर नहीं था।
सांसद श्री गुप्ता इन ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लंबे से रेलवे के उच्च अधिकारियों से संपर्क में थे। सांसद गुप्ता ने ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए 8 अप्रैल को रेल मंत्री को पत्र लिखा था। वहीं रेल मंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात कर इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी।
यहीं नही सांसद ने अन्य नवीन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी मंदसौर व नीमच, जावरा स्टेशन में ठहराव की बात रखी थी।
जिसके बाद रेलवे द्वारा दोनो विशेष ट्रेनों का ठहराव मंदसौर व नीमच स्टेशन पर स्वीकृत किया।
यह गुरुवार 6 मई से लागू होगा। सांसद गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेनों का स्टॉपेज मंदसौर व नीमच में ठहराव स्वीकृत हुआ है।
सांसद श्री गुप्ता ने इसके लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया और आभार जताया है।