Gold-Silver Price : सोना-चाँदी की क़ीमत उछली, क्रूड आईल भी तेज

798

Gold-Silver Price : सोना-चाँदी की क़ीमत उछली, क्रूड आईल भी तेज

शुक्रवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है। वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के चलते आज घरेलू बाजार में क़ीमती धातुओं के भाव में तेज़ी रही।

हालांकि, यह बढ़त सीमित रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.11 फीसदी या 55 रुपये की तेजी के साथ 50,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं चांदी वायदा 0.13 फीसदी या 84 रुपये की तेजी के साथ 62,420 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। शुद्धता वाला सोना 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था।

इस दौरान चांदी 63,331 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

Gold-Silver Price : सोना-चाँदी की क़ीमत उछली, क्रूड आईल भी तेज

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की गिरावट के साथ 76.73 पर आ गया। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से इसमें गिरावट आई।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.61 पर खुला। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.35 पर बंद हुआ था।

आज ग्लोबल मार्केट में भी कीमती धातुओं की कीमत बढ़ी है। सोना 0.37 फीसदी महंगा होकर 1876 डॉलर पर आ गया। चांदी 0.18 फीसदी बढ़कर 22.44 डॉलर पर आ गई।

अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो आज कॉपर, जिंक और एल्यूमीनियम तीनों सस्ते हुए हैं। इनमें क्रमश: 1.07 फीसदी, 1.74 फीसदी और 0.68 फीसदी की गिरावट आई है।

Also Read: Black Friday : शेयर बाज़ार में काला शुक्रवार, निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ डूबे! 

कॉपर का दाम 429 डॉलर, जिंक का दाम 3896 डॉलर और एल्यूमीनियम का दाम 2933 डॉलर हो गया। कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई।

ब्रेंट क्रूड 0.84 फीसदी बढ़कर 111.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया। व्हाइट क्रूड 0.42 फीसदी बढ़कर 108.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कच्चे तेल की क़ीमतों में भी तेज़ी रही।

देर शाम को एमएसीएक्स पर सोना 51242 ₹ के भाव पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाज़ार के निवेशकों का रूख क़ीमती धातुओं की और मुड़ने से भी सोना-चाँदी बाज़ार में तेज़ी नज़र आ रही है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905