जगद्गुरु शंकराचार्य की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने मंदसौर में सहस्त्र लिंग महादेव प्राणप्रतिष्ठा की और महाघन्टा समर्पित किया

1432

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ महाराज की पावन उपस्थिति में मुख्य यजमान बने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में प्राचीन सहस्त्र लिंग महादेव प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की ।
लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच वजनी और दुर्लभ सहस्त्र शिवलिंग प्रतिमा की स्थापना की गई ।

WhatsApp Image 2022 05 08 at 9.33.34 PM 2

पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर गौतमसिंह , विधायक यशपालसिंह सिसौदिया सांसद सुधीर गुप्ता मंत्री गणों ने मुख्यमंत्री , जगद्गुरु शंकराचार्य एवं संत मण्डल का स्वागत सम्मान किया मन्दिर प्रांगण में तीन दिनों से लगातार धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन कार्यक्रम चल रहा था ।

WhatsApp Image 2022 05 08 at 9.33.35 PM

जगद्गुरु शंकराचार्य एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समापन हुआ ।
इस अवसर पर परिसर में स्थापित 3700 किलो वजनी धातु निर्मित महाघन्टा का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री हवन पूजन में शामिल हुए , मन्त्रों के बीच आहुति दी । स्वामी महेश चैतन्य महाराज , मंत्री , सांसद , विधायक आदि मौजूद रहे ।

सहस्त्र लिंग महादेव प्राणप्रतिष्ठा पर गूंज रहे मन्त्रों के बीच मन्दिर के ऊपर से प्रशिक्षु विमान द्वारा पुष्प वर्षा की गई । यह दृश्य विशेष बन पड़ा ।

पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा संत सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ महाराज सहित संत मण्डल का सम्मान किया ।

WhatsApp Image 2022 05 08 at 9.33.34 PM 1

हवन पूजन अनुष्ठान पंडित विष्णु ज्ञानी , पंडित राकेश भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित पुरषोत्तम शर्मा , पंडित सुदर्शन , पंडित कैलाश चंद्र भट्ट आदि द्वारा कराया गया ।

मुख्यमंत्री एवं जगद्गुरु शंकराचार्य व संत मण्डल ने अष्टमूर्ति पशुपतिनाथ के दर्शन भी किये ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक , महिलाओं के साथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।

मुख्यमंत्री खानपुरा मार्ग से मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचे और हेलीकॉप्टर से भोपाल को प्रस्थान कर गए ।