अब Prayagraj के नैनी क्षेत्र का नाम अटल बिहारी बाजपेयी नगर होगा

858
अब Prayagraj के नैनी क्षेत्र का नाम अटल बिहारी बाजपेयी नगर होगा

Lucknow: योगी सरकार 2.0 में उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदले जाने का सिलसिला लगातार जारी है।प्रयागराज (Prayagraj) में अंग्रेजों के नाम पर रखे गए इलाकों और सड़कों के नाम भी जल्द बदलने जा रहे हैं.

।नगर निगम ने इस मामले में नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया है।इसी के तहत नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी नगर (Atal Bihari Bajpai Nagar) रखा जाएगा।नगर निगम की तरफ के पारित प्रस्ताव के तहत एयरपोर्ट, सड़क, चौक और रोड का नाम भी बदले जाएंगे।

प्रयागराज के नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी नगर रखा जाएगा।एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और फुट ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा गया है।

Also Read: भाजपा में विधानसभा चुनाव की यह कैसी तैयारी!….

जानकारी के मुताबिक जगहों के नाम लेने में होने वाली परेशान की वजह से इनके नाम बदलने का फैसला लिया गया है।प्रयागराज का नैनी इलाका अब अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।नगर निगम ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट का नाम बदलकर पं. दीलदयाल उपाध्याय रखा जाएगा।लेप्रोसी चौराहे का नाम श्यामा प्साद मुखर्जी रखने पर सहमति बनी है।