DGP Removed : काम में रुचि न लेने पर DGP को हटाया!

1008

Lucknow : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल को आदेशों की अवहेलना करने और काम में रुचि न लेने पर हटा दिया गया। सरकार की तरफ से कहा गया कि आदेश का पालन नहीं करने और काम में रुचि नहीं लेने पर यह कदम उठाया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि DGP मुकुल गोयल को नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। बयान के अनुसार, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP के पद से हटाया गया है। अभी नए DGP के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

मुकुल गोयल ने जुलाई 2021 में UP के पुलिस प्रमुख का पद संभाला था। पद संभालते समय उन्‍होंने कहा था कि वे अपराधों पर नियंत्रण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील रहें और राज्‍य के लोगों से जुड़े रहें।

मुकुल गोयल इससे पहले अल्‍मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिले के एसपी/एसएसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वे भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) और नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स में भी जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं।