अब व्हाट्सप पर भी पहुँचेंगे ट्रेफिक ई-चालान

809

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । यातायात के सुचारु संचालन हेतु उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा यातायात विभाग के समन्वय से आई.टी.एम.एस. प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें स्मार्ट सिस्टम द्वारा आटोमेटिक ई-चालान चला जाता है। शुरुवाती दौर में ये चालान हार्ड कॉपी में एवं एसएमएस द्वारा भेजा जा रहा था। बदलते समय के अनुसार आईटीएमएस सिस्टम को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

अब ई-चालान व्हाट्सप के माध्यम से भी सड़क यातायात नियम के उल्लंघनकर्ताओं को उनके मोबाइल फोन पर भेजे जा रहे हैं।

 

Also Read… Paperless Electricity Bill: इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं

 

उल्लंघनकर्ता व्हाट्सप/एसएमएस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल से तुरंत अपना चालान जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

ई-चालान को 15 दिन की अवधि में भरना अनिवार्य है, अगर उल्लंघनकर्त्ता द्वारा 15 दिन की अवधि में ई-चालान नहीं भरा जाता तो इन चालानो को उल्लंघनकर्त्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के तहत उनकी आरसी निरस्त एवं गाड़ी जप्ती की कार्रवाई की जा रही है।

वाहन मालिक Rto में कराए अपना डेटा अपडेट नही तो होगी आर सी निरस्त

स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क शाखा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः देखा जा रहा है की बहुत सारे वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर आरटीओ डेटाबेस में गलत होने के कारण, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है । उनके नंबर या तो गलत है अथवा पुराने है, अतः वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि अपना मोबाइल नंबर आरटीओ कार्यालय जा कर तुरंत अपडेट कराएँ अन्यथा ऐसे वाहनों की आरसी निरस्त कर दी जाएगी।

Also Read… BJP शासित प्रदेशों के 2 DGP की कहानी, एक को हटाया दूसरे ने दिया इस्तीफा 

ई-चालान जमा करने की प्रक्रिया:-
1. ई-चालान किसी भी एमपी आनलईन सेंटर पर जा कर जमा कराया जा सकता है।
2. एमपी आनलाईन की वेबसाईट (https://echallan.mponline.gov.in/) से भी जमा कराए जा सकते हैं।
3. यूएमसी सेवा एप से भी ई-चालान जमा कराया जा सकता है।
4. किसी भी जेनरिक क्यूआर कोड स्कैन एप्प से ई-चालान पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी ई-चालान भरा जा सकता है।

कृपया ध्यान दें:-

ई-चालान का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकता है। नगद भुगतान का कोई भी प्रावधान नहीं है।

एमपी आनलाईन सेवा का शुल्क प्रति चालन मात्र 10/- रखा गया है। यदि दस रूपए से अधिक सेवा शुल्क लिया जाता है तब फ़ोन नंबर 07556720200 पर शिकायत कर सकते हैं ।

कृपया निम्न लिखित नियमों का पालन करें व् सुरक्षित रहें।

1. हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाएं
2. रेड लाइट/लाल बत्ती पार न करें
3. रेड लाइट होने पर अपना वाहन ज़ेबरा क्रॉसिंग से पहले सफ़ेद पट्टी से पहले रोकें
4. ट्रिपल राइडिंग न करें
5. हमेशा सीट बेल्ट लगाएं