Administration Strict: मिलावटी और नकली समान बेचने वालों पर प्रशासन सख्त: कलेक्टर के निर्देश पर व्यापारी के खिलाफ हुई FIR

457

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने एवं मिलावटी सामान बेचने वालों पर कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देशों के परिपालन में प्रभारी SDM छतरपुर विनय द्विवेदी ने छतरपुर शहर के गल्लामंडी इलाके स्थित राजेन्द्र अग्रवाल के गोदाम पर की छापामार कार्यवाही की जहाँ भारी मात्रा में बच्चों के लिए नकली खाद्य सामग्री और नकली गुटका बनाने का माल बरामद किया गया।

WhatsApp Image 2022 05 12 at 8.22.36 PM 1

कलेक्टर की मानें तो स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी उन्हें बक्शा नहीं जाएगा औऱ ऐसे लोग सावधान हो जाएं जो मिलावट करते हैं उनके और मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2022 05 12 at 8.22.35 PM

उक्त मामले में कार्यवाही के उपरांत सिटी कोतवाली थाना में FIR की कार्यवाही की गई है। जहां कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने एवं मिलावटी सामान बेचने वाले राजेन्द्र अग्रवाल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाना छतरपुर में धारा 420, 272, 273 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अभिनव शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा रहे मौजूद रहे।