Bold look of MP Nusrat Jahan : अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में है सांसद

3339
Photo courtesy: /Instagram/nusratchirps

Bold look of MP Nusrat Jahan : अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में है सांसद

नुसरत जहाँ ने आज एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फ़ोटोज़ को शेयर किया है
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में है ।
इस बार उनका नया फ़ोटो शूट चर्चा में आ गया है ।

Bold look of MP Nusrat Jahan : अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में है सांसद
Photo courtesy: /Instagram/nusratchirps

दो दिन पहले डाले गए इन फोटोस में वो येल्लो लहंगे के साथ फ़िरोज़ी ब्रालेट पहले हुए दिख रही है ।व दूसरे फ़ोटो शूट में वो मेजेंटा काउच पर लेटी हुई है ।

अभी पाँच दिन पहले भी उन्होंने एक फोटोशूट शेयर किया था उसने भी ऑरेंज ब्रालेट पर वाइट टई & डाई का प्लाजो विद सेम जेकेट पहना था ।

Bold look of MP Nusrat Jahan : अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में है सांसद
Photo courtesy: /Instagram/nusratchirps

जिसने नुसरत ने अलग अलग अदाए बिखेरी है ।
नुसरत ने अपने बालों को खुला छोड़ा है ।और कानो ने मैचिंग के कोड़ियों वाले वाइट ईयरिंग डाले है ।इस लुक में भी वे काफ़ी हॉट दिख रही है ।

Also Read… “अपनी बेटी को संभाल पहले” जब फराह खान ने अनन्या को लेकर पिता चंकी पांडे को दी सलाह 

उनके हर फ़ोटो में उनका लुक काफ़ी खूबसूरत है । नुसरत के चाहने वालों में उनके ये फोटोस खूब पसंद किए जा रहे है ।
वर्क फ़्रंट पर भी नुसरत के जलवे कम नही है , उनकी कई फ़िल्में रिलीज़ होने की क़तार में है । उनकी आने वाली फ़िल्मो में जय काली कलकत्तेवाली’ , ‘मास्टर मोशाई और अपनी किचू देखेन्नी’ में भी नजर आने वाली हैं. फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है ।