सरकार दीपावली पर देगी Promotion Gift!
भोपाल: मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। राज्य सरकार को अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना देगी। इस फैसले के आधार पर Promotion Gift की प्रक्रिया दीपावली तक शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले दशहरा गिफ्ट के रूप में 8% या 11% तक महंगाई भत्ता (DA) दिया जा सकता है।
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और 5 साल से रुके प्रमोशन फिर से शुरू होने का इंतजार है। सरकार अब ये दोनों Promotion Gift जल्द देने की तैयारी कर रही है। इसका जिक्र हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया था।
सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में आरक्षण का मामला लगभग आखिरी दौर में है। 5 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में उन 70 मामलों को लेकर सुनवाई होना है, जो पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित है। इन सभी को पांच-पांच पेजों में अपनी बात रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर निर्देश दिए थे।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्दी निर्णय देगी। 15 अक्टूबर या उससे पहले फैसला आने की उम्मीद है। राज्य सरकार DA की क़िस्त भी दशहरा गिफ्ट के रूप में देने का मन बना चुकी है। अब यह DA 8% होता है या 11% है, इस पर सरकार विचार कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अब समाप्त हो रही है, जिससे सरकार 11% DA दे सकती है।
Also Read: आज दिल्ली जाएंगे CM शिवराज,PM Modi से होंगी मुलाकात, कुछ महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा के आसार!
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी प्रमोशन को लेकर 5 मंत्रियों की कमेटी बना दी, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काम करेगी। वैसे नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने काम तो शुरू कर ही दिया है। उसने अजाक्स व सपाक्स के नेताओं से भी मुलाकात कर ली, जिससे आगे की रणनीति बनाने में उसे दिक्कत नहीं होगी।
अनुमान है कि नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से प्रमोशन प्रारंभ कर दिए जाएंगे। कम से कम छोटे विभागों में तो यह प्रक्रिया तेजी से की जाएगी जिससे प्रमोशन का श्रीगणेश बिना विवादों के शुरू हो सके।