MP News: महिला चोर पकड़ी, चोरी गये सोने के जेवर व नगदी बरामद, भेजा जेल

840

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में दुकान में चोरी के मामले में एक महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है जहां उससे चोरी गया माल और नकदी बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

DSP शशांक जैन ने बताया कि जिले के बिजवार थाना में 15 मई 2022 को मिलन कुशवाहा (पिता परमलाल कुशवाहा निवासी रतनगंज मोहल्ला) ने बिजावर के देवी मोहल्ला बाजार में अपनी बहन के पर्स से सोने के कान के टाप्स व एक सोने का पेंडेंट सहित नगदी 5,000 रुपए एवं एक अन्य लड़की के पर्स से नगदी 10,000 रुपये की चोरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी रिपोर्ट पर से धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया था।

चोरी की घटना में घटना स्थल के CCTV फुटेज चैक किये गये जिसमें दुकानदार आशिक सौदागर की दुकान पर लगे CCTV कैमरों में दिख रही आरोपी महिला व रिक्शा चालक द्वारा बताए हुलिये पर महिला की शिनाख्त हो जाने पर आरोपी महिला को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चुराए गए जेवर एवं नगदी के संबंध में पूछताछ की तो महिला ने चोरी का माल घर में छिपाकर रखा था जिसे जप्त किया गया है। महिला से जप्त माल की कुल कीमती 27,900 रुपये आंकी गई है।

मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।