Ratlam News: गोवंश काटकर फेंकने के मामले मे दो आरोपियों पर NSA, फरार दो आरोपी की तलाश जारी

1327

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: गोवंश को काटकर उसके अवशेष शहर के गौशाला रोड पर स्थित भेरुजी के ओटले के पास और नाले में मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था।वहीं हिंदुवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर अवैध मांस की दुकानों का विरोध करते हुए निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया की निष्क्रियता पर आक्रोश जताया था।

तब पुलिस हरकत में आई थी और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपियों द्वारा की गई करतूतों का मामला सामने आया था।

मामले में थाना माणक चौक द्वारा धारा 295 भादवि व मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया था।

विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल, और हिन्दू जागरण मंच के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। तथा नगर निगम की टीम की मदद से उक्त गाय के शव के अंगों को एकत्र कर पशु चिकित्सालय पीएम के लिए भेजा गया था।तब शहर के अतिसंवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात किया था।

मामले में एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।जहां पुलिस की विवेचना में चार आरोपीयों के नाम आने पर उनके घरों पर दबिश देकर घरों की तलाशी ली गई जिसमे आरोपियों के घर से संदिग्ध मांस बरामद किया गया जिसे जांच हेतु वेटनरी अस्पताल भेजा गया था।

बता दें कि पुलिस ने चार आरोपियों को चिंहित किया था।

जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं दो फरार है।

इधर पुलिस प्रशासन,नगर निगम व वेटनरी की टीम ने क्षेत्र में संचालित सभी मांस की दुकानों पर पड़ताल की और मांस के सेंपल के साथ लाइसेन्स चेक किए।

जिन दुकानदारों के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं थे ऐसी 30 दुकानों को सील किया गया और आरोपियों की दुकानों और घरों को तोड़ा गया।

धराए आरोपी

मुबारिक पिता गफुर कुरेशी उम्र 20 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती।

आसिफ पिता शौकत कुरेशी उम्र 18 वर्ष निवासी मोमीन पूरा मस्जिद के पीछे।

*फरार आरोपी* सिद्धिक पिता अहमद कुरेशी निवासी फकीर मोहल्ला,सोहेल उर्फ शोएब निवासी फकीर मोहल्ला