Morena News: पंचायत समन्वयक अधिकारी निलंबित

862

मुरैना: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पहाड़गढ़ रूस्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विदित है कि पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रूस्तम सिंह प्रधानमंत्री आवास की सूची सत्यापन एवं विवाह सहायता के प्रकरण जांच उपरांत कार्यालय को नहीं सौंपी गई।

इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया तथा मोबाइल भी बंद रखा और रूस्तम सिंह लगातार तीन माह से मुख्यालय से गायब हैं।

इन सब आरोपों के पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के आरोप में जिला सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रूस्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में पंचायत समन्वयक जनपद पहाड़गढ़ रहेगा। निलंबन अवधि में शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।