OBC Reservation:लोकेंद्र गुर्जर,अध्यक्ष, OBC-SC-ST एकता मंच की मांग- सरकार पुनः सुप्रीम कोर्ट जाए और 50% की सीमा को हटवाए

1007

Bhopal: OBC-SC-ST एकता मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने कहा है कि

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में OBC के साथ धोखा हुआ है।
हम मांग करते हैं कि सरकार हमको ज्यादा रिजर्वेशन नहीं दे सकती तो कम से कम पहले वाला तो लागू करवा सकती हैं।

हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पुनः सुप्रीम कोर्ट जाए और 50% की सीमा को हटवाए क्योंकि 50 % का जो कैप सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था वह सिर्फ एजुकेशन सेक्टर और जॉब सेक्टर वाले रिजर्वेशन के लिए था ना कि चुनाव के लिए था। यदि सरकार ने 50 % का कैप नहीं हटवाया तो हम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

गुर्जर के अनुसार मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में पहले ओबीसी के 13 जिला पंचायत अध्यक्ष होते थे अब मात्र 4 होंगे। मध्यप्रदेश में पहले 56 जनपद अध्यक्ष होते थे अब 30 होंगे। मध्यप्रदेश में पहले 180 जिला पंचायत सदस्य होते थे अब 102 होंगे। मध्यप्रदेश में पहले 1270 जनपद सदस्य होते थे अब 791 होंगे। मध्यप्रदेश में पहले 4295 सरपंच होते थे अब 2985 होंगे।

हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पुनः सुप्रीम कोर्ट जाए और 50% का जो कैप लगाया गया है उसको हटवाए क्योंकि 50 % का जो कैप सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था वह सिर्फ एजुकेशन सेक्टर और जॉब सेक्टर वाले रिजर्वेशन के लिए था ना कि चुनाव के लिए था यदि सरकार ने 50 % का कैप नहीं हटवाया तो हम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।