Fake Aadhar Card : फर्जी दस्तावेजों से 7 हजार फर्जी आधार कार्ड बना डाले!

हैदराबाद से फरार मास्टर माइंड सायबर पुलिस के हाथ लगा

1725

Fake Aadhar Card : फर्जी दस्तावेजों से 7 हजार फर्जी आधार कार्ड बना डाले

Indore : फर्जी डाक्यूमेंटस के आधार पर 7000 हजार फर्जी कार्ड बनाने वाले बदमाशों को राज्य साबयर सेल ने पकड़ लिया। उनकी गिरफ्तारी के लिए हैदराबाद पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। पकड़ाया आरोपी मूल रुप से शिवपुरी का रहने वाला एमकाम तक शिक्षा प्राप्त है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।

स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि हैदराबाद के थाना बंजारा हिल्स एवं थाना गोलकोंडा में दर्ज धारा 420, 467, 468, 120-बी भादवि एवं 42 आधार एक्ट 2016 एवं 65 आईटी एक्ट 2000 का आरोपी पवन कोटिया पिता मनीराम कोटिया, बीना नगर सुखलिया फरार है।

मुख्यालय से मिली इस जानकारी के बाद उसकी छानबीन के लिए जांच की गई। हाईटेक तरीके से आरोपी का इनपुट प्राप्त होते ही स्टेट सायबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। आरोपी 2011 से आधार कार्ड की फील्ड में ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। 2016 से इंदौर में आकर आधार कार्ड बनाने वालों को वह टैक सपोर्ट देने लगा था। अपने मित्र रोहित शर्मा के साथ मिलकर मध्य प्रदेश एवं असम के कई फर्जी आधार कार्ड के लिए कमीशन बेसिस पर वह टेक सपोर्ट देने का काम करता था।

आधार कार्ड के कियोस्क की आईडी बनवाने, परीक्षा दिलाने एवं आधार कार्ड बनाने में लगने वाली तकनीक सामग्री को भी कमीशन पर किराए पर देता था। आरोपी द्वारा किए गए आधार सेटअप व टेक सपोर्ट के माध्यम से हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने में गैंग सक्रिय था। फर्जी आधार कार्ड कांड में हैदराबाद पुलिस अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये मास्टर माइंड फरार था जिसे स्टेट सायबर सेल ने पकड़ा। आरोपी पवन कोटिया को ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद पुलिस अपने साथ ले गई है।