Wedding Thief : शादियों में नाबालिगों से चोरी कराने वाला गिरफ्तार
Indore : शहर की शादियों में पिछले दिनों चोरी की कई वारदात हुई। ज्यादातर घटनाओं में नाबालिगों को बैग चुराकर ले जाते देखा गया। कुछ वारदात बारातियों के कमरों से सीधे चोरी की हुई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सांसी गिरोह के सरगना को पकड़ा।
क्राइम ब्रांच की टीम ने शादी समारोहों में लिफाफे व गहनों से भरे बैग व गिफ्ट चुराने वाले सांसी गिरोह के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई वारदातें कबूली है। वह नाबालिगों से चोरियां करवाता था। क्राइम ब्रांच इससे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है कई राज सामने आने की संभावना है।
Read More… Khargone News: जब दंगा पीडित लक्ष्मी मुछाल की शादी बन गई यादगार, CM शिवराज ने दंगा पीड़ितों के लिए दी विशेष सौगात
शादी समारोह में बच्चों द्वारा गिफ्ट के लिफाफे, नकदी,जेवर चोरी करने की कई वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं। शहर में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। इस तरह के आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय किया है।
क्राइम ब्रांच टीम को खबर मिली कि सांसी गैंग का एक चोर शहर में घूम रहा है। टीम ने कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध करण सिसोदिया पिता मुकेश सांसी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा क्षेत्र जिला राजगढ़ को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसकी सांसी गैंग शादी समारोह में लोगो के बीच घुल मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
Read More… CM शिवराज ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा
आरोपी ने 13 फरवरी को चंदन नगर के दस्तूर गार्डन में चल रहे शादी समारोह में स्टेज पर वधू के पास रखे 2 लाख रुपए नगदी चुराना कबूल किया।
कनाडिया बायपास रोड स्थित होटल प्राइड के बैंक्वेट हाल में चल रही शादी समारोह में फरियादी का पर्स जिसमे 2 लाख नगद,विवाह में आए परिजनों के पैसों के लिफाफे एवं सोने के आभूषण चोरी करना भी आरोपी ने कबूल किया। आरोपी को 2010 में दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा एवं 2015 में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने भी गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ की जा रही है और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी के साथ पुरानी वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।