Mumbai: मुकेश अंबानी के घर Antalia एंटालिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही NIA (एनआईए) ने Mumbai Police के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा, पर वो डिलीवर नहीं हुआ। NIA और महाराष्ट्र की जांच एजेंसियों को शक है कि गिरफ्तारी के डर से वे देश से भाग गए हैं। सिंह के खिलाफ अब तक 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक की जांच मुंबई, एक की ठाणे और तीन मामलों की जांच स्टेट सीआईडी कर रही है। NIA से मिली जानकारी में बताया गया कि सचिन वाजे की गिरफ़्तारी के बाद चल रही जांच के दौरान अप्रैल महीने में परमबीर सिंह को बुलाया गया था। उनसे NIA ने सचिन वाजे से जुड़े कई सवाल पूछे थे। जिस वक्त Antalia कांड सामने आया, तब वाजे को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया था। वो सीधे परमबीर सिंह को रिपोर्ट करता था।
चार्जशीट में NIA ने कई ऐसी जानकारियां दी, जिन्हें देखकर एजेंसियों को परमबीर पर शक होने लगा कि उनका भी इस मामले में कोई हाथ हो सकता है। एनआईए ने इसी सिलसिले में अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए परमबीर सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाना चाहा, लेकिन परमबीर सिंह का कोई पता नहीं चल रहा है। NIA की टीम ने छत्तीसगढ़, रोहतक सहित और कुछ जगहों पर छापामारी की, पर वे कहीं नहीं मिले। एजेंसी को अब इस बात का पूरा अनुमान है कि शक है की परमबीर देश छोड़कर कहीं भाग गए हैं और आशंका है कि किसी यूरोपीय देश में छिपे हैं।
एक साइबर एक्सपर्ट ने अपने जवाब में ANI को बताया कि Antalia के पास जो जिलेटिन स्टिक्स स्कॉर्पियो में मिली थी, उसके बाद एक टेलीग्राम चैनल पर धमकी आई थी, जिस पर जैश उल हिंद लिखा था! ये कहां से आया, इसकी रिपोर्ट को मॉडिफाई करने के लिए सिंह ने उसे 5 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा ANI ने बताया की जांच के दौरान उन्हें एक फ़ेसटाइम आईडी मिली, जिसका इस्तेमाल Antalia मामले और मनसुख हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्धों से सीक्रेट संपर्क स्थापित करने के लिए किया गया था।