Leader’s Son Hit : कांग्रेस नेता के बेटे ने नशे में कारोबारी को टक्कर मारी, विरोध किया तो पीटा!

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'इस तरह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी!'

1657

Bhopal : इंदौर हाई वे पर शाजापुर के कांग्रेस नेता हुकुमसिंह कराडा के बेटे ने आष्टा के पास इंदौर के कारोबारी की कार को टक्कर मारी। जब उन्होंने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया।

 

 

इस घटना से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी दिनेश आहूजा ने बताया कि मैं मेरे दो दोस्तों के साथ भोपाल से इंदौर की ओर अपनी कार (MP09CN9302) जा रहा था। आष्टा के पास मेरी गाड़ी को पीछे से एक कार (MP04EB9258) ने टक्कर मारी। मैंने जब इसका विरोध करते हुए सही से गाड़ी चलाने का कहा तो कार में बैठे शख्स ने अपने साथियों सहित हम पर हमला कर दिया और हमें पीटने लगे। जब हमने पुलिस में जाने की बात कही तो उसने मेरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए घसीटने लगा। तब मैंने हैंडब्रेक से किसी तरह गाड़ी रोकी।

https://youtu.be/DEti-IUdZKY

इस घटना से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी दिनेश आहूजा ने बताया कि मैं मेरे दो दोस्तों के साथ भोपाल से इंदौर की ओर अपनी कार (MP09CN9302) जा रहा था। आष्टा के पास मेरी गाड़ी को पीछे से एक कार (MP04EB9258) ने टक्कर मारी। मैंने जब इसका विरोध करते हुए सही से गाड़ी चलाने का कहा तो कार में बैठे शख्स ने अपने साथियों सहित हम पर हमला कर दिया और हमें पीटने लगे। जब हमने पुलिस में जाने की बात कही तो उसने मेरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए घसीटने लगा। तब मैंने हैंडब्रेक से किसी तरह गाड़ी रोकी।

https://youtu.be/x8ixO5YbXfA

भाजपा ने निशाना साधा
पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा के बेटे की गुंडागर्दी पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि गंभीरता का विषय है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बेटे ने जिस प्रकार की गुंडागर्दी की, लोगों पर हमला किया वो गलत है। शराब के नशे में वीडियो भी वायरल हुआ है। मैं प्रशासन से मांग करता हूं इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। तत्काल FIR दर्ज होकर गिरफ्तारी हो। मध्य प्रदेश के अंदर इस तरह का गुंडिज्म नहीं चलेगा … ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

खेतों में भागकर जान बचाई
कारोबारी आहूजा ने बताया कि हम जान बचाने के लिए पास के खेत में भाग गए। जब ये लोग वहां से चले गए तो हम पास की भाड़ाखेड़ी पुलिस चौकी पहुंचे। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर कार मालिक का नाम रोहिताप सिंह पिता हुकुम सिंह कराड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। और अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया है।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र 


इस घटना से जुड़े वीडियो में मंत्री पुत्र कार में शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। साथ ही कार में शराब गिलास में रखी हुई है। इस मामले में सीहोर के SP मयंक अवस्थी का कहना है कि आवेदक दिनेश आहूजा द्वारा थाने में शिकायत की है। रात साढ़े 10 बजे आर्टिका भोपाल से इंदौर की और आ रही थी। भानाखेड़ी जोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 100 डायल को सूचना मिली थी। आवेदक की शिकायत पर धारा 279, 294,352,184 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी MP 04 EV 9258 के चालक द्वारा गाड़ी को खड़ा करा लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।