MP News: विधायक- मंत्री अपने क्षेत्रों में समरस पंचायतें बनाने की पहल करे- CM Shivraj ने किया आव्हान

जानिए CM की नजर में क्या है समरस पंचायत

1213
(Samras Panchayats

MP News: विधायक- मंत्री अपने क्षेत्रों में समरस पंचायतें (Samras Panchayats)बनाने की पहल करे- CM Shivraj ने किया आव्हान

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में विधायक और मंत्रियों का आवाहन किया कि वे अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करे जहां निर्विरोध चुनाव हो।

उन्होंने कहा कि पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। आप देखें, कुछ पंचायत ‘समरस पंचायत’ घोषित हों जिनमें निर्विरोध चुनाव हों।आप पंचायत के लोगों को जोड़ें, उन्हें प्रोत्साहित करे।

 

CM Shivraj
ऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करे।


Read More… Amenities On National Highways : राजमार्गों पर 40 से 60 किमी पर कई सुविधाएं


सीएम(CM Shivraj) ने कहा क्या हम कुछ पंचायतों को प्रेरित कर सकते हैं निर्विरोध चुनाव के लिए? उन्हें हम कहेंगे “समरस पंचायत”!

समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम देंगे जैसे, वहां जितने भी हितग्राही हैं विभिन्न योजनाओं के सभी को एक साथ आउट ऑफ द वे जाकर लाभान्वित कर देंगे।

20 40 44 gram surksha dal 20171240633

मुख्यमंत्री (CM Shivraj )ने कहा कि पंचायत के चुनाव में कई बार लड़ाई झगड़ा हो जाते है। एक कोशिश यह हो जाए की कुछ पंचायत ऐसी हो जाएं समरस पंचायत, वहां चुनाव नहीं होंगे हम मिलकर तय करेंगे।
ऐसे गांव में हम गरीब कल्याण और बाकी योजनाओं को शत प्रतिशत सेचुरेट कर देंगे।

CM Shivraj

CM Shivraj ने कहा कि मैं मानता हूं कठिन काम है लेकिन, कई जगह हो सकता है और जहां हो सकता हैं वहां करो आप लोग!

  Read More…      Sibal Quits Congress : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, SP की मदद से राज्यसभा में जाएंगे!