बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आज कलेक्टर सभागृह में आरक्षण को लेकर प्रक्रिया पूरी हो गई है।
जिला पंचायत CEO अनिल कुमार डामोर ने बताया कि पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर आज बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला पंचायत सदस्य सहित जनपद सदस्यों की आरक्षण को लेकर सीटें तय हुई हैं।
जिले की सात जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु किए गए आरक्षण में से जनपद पंचायत बड़वानी, जनपद पंचायत राजपुर, जनपद पंचायत निवाली, जनपद पंचायत सेंधवा को अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है|
वहीं जनपद पंचायत पाटी, जनपद पंचायत ठीकरी, जनपद पंचायत पानसेमल को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित (महिला मुक्त ) किया गया है|
जिला पंचायत के सदस्यों के लिए किये गए आरक्षण में से जिले में कुल 14 सदस्य जिला पंचायत सदस्यों में से 11 एसटी वर्ग के लिए, 1 एससी वर्ग के लिए और 2 सीटें अनारक्षित की गई हैं|
वहीं 11 सीटें एसटी वर्ग के लिए- वार्ड 2, 3, 4, 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13, 14 वार्ड 1 और 7 समान्य वार्ड 8 एससी के आरक्षण के लिए रखी गई हैं|
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अनिल कुमार डामोर (जिला पंचायत सीईओ)-