Stock Market: वीकली एक्सपायरी से पहले सेंसेक्स और निफ्टी तीसरे दिन भी लुढ़के

640

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव भरे कारोबार में वीकली एक्सपायरी का समय नजदीक होने से बिकवाली का दबाव रहा। जिससे लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार की शुरुआत बाजार में अच्छी तेजी के साथ हुई! लेकिन, दोपहर के सत्र तक सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव में आ गए। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया तो निफ्टी 16000 के लेवल तक फिसला।

आज के कारोबार में आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी कमजोरी रही है।

मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है।

हालांकि, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 303 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,749 के लेवल पर बंद हुआ है,जबकि निफ्टी 99 अंक टूटकर 16026 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 18 लाल निशान में रहे।

आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, NTPC, KOTAKBANK और HDFC शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TCS, TECHM, WIPRO और INFY शामिल हैं।

Gold Silver में नरमी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना और चांदी (Gold & Silver) में आज गिरावट का रुख रहा और इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी दिख रहा है।

आज यहां सोना और चांदी दोनों लाल निशान में नजर आ रहे हैं। आज 24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52753 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है।

वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63609 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 58000 रुपये में देगा।

वहीं, अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4909 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14243 रुपये प्रति किलो सस्ती है।

MCX पर सोने के दाम

एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है!

एमसीएक्स पर सोना 121.00 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 51,036 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है! ये सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है!