Monsoon Active : मानसून केरल पहुंचा, मध्यप्रदेश में भी 15 जून तक बारिश शुरू
Mumbai : मानसून को लेकर ताजा खबर है कि रविवार (29 मई) को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी। जो मानसून केरल में 1 जून तक दस्तक देता है, वो तीन दिन पहले आ गया। लेकिन, इस साल मानसून 3 दिन पहले 29 मई को ही पहुंच गया। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने केरल में 29 मई से 1 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 30 मई को तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्यप्रदेश में भी प्री-मानसून एक्टिव है। जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, शहडोल संभाग में रोज हल्की बारिश हो रही है। लेकिन, मालवा-निमाड़ में मामूली बूंदाबांदी के अलावा कोई खास असर नहीं दिखा। हालांकि, यहां भी जून के फर्स्ट वीक में प्री-मानसून एक्टिव होगा और बारिश होगी। 15 जून के बाद इंदौर-जबलपुर के रास्ते मानसून मध्यप्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है। 20 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। फिलहाल जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में प्री मानसून बरस रहे हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में बारिश नहीं हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बिहार में भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून समय से पहले आ जाएगा। पिछले साल भी मानसून संभावित तिथि से एक दिन पहले आया था। इस बार 2 दिन पहले आने का पूर्वानुमान है। बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून की तिथि निर्धारित है।
पटना सहित बिहार के 8 जिलों में बारिश हो रही है। इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। रात से ही पटना में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चल रही है, लेकिन बारिश रविवार सुबह हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और अररिया में बारिश हो रही है।