Badwani News: कॉटन व्यवसाय की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, बाल अपचारी सहित 3 गिरफ्तार

1137

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- सेंधवा पेट्रोल पंप और कॉटन व्यवसाई अनुज खंडेलवाल से लूट के मामले में पुलिस का खुलासा, एक बाल अपचारी और दो आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार नगद, एक देसी कट्टा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आईफोन सहित कुल 142540 रुपये का मश्रुका जप्त

बड़वानी: कॉटन व्यवसाई अनुज खंडेलवाल से 23 मई को अपने पंप से घर लौटते समय वरला रोड ब्रिज के पास हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपी चेतन डावर निवासी जामली राकेश जाधव निवासी जामली और एक बाल आपचारी को पकड़ा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट के आरोपी गोई वाकी से कलालदा जाने वाले कच्चे रास्ते पर पड़ने वाली गिट्टी खदान के पास एकत्रित हुए हैं।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर खदान की घाटी की आड़ में बातचीत कर रहे आरोपियों को मशक्कत के बाद पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं मामले में एक आरोपी दिलीप जाधव पिता रुमाल सिंह नवलपुरा अभी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-