Share Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में ख़रीदी से तेज़ी

733
Stock Market

कारपोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

ग्लोबल मार्केट के रूझानों के बीच आज सोमवार को घरेलू मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

सप्ताह के पहले दिन आज लगातार बिकवाली के पश्चात शुरू हुई रिलीफ रैली का दलाल स्ट्रीट ने उत्साह के साथ स्वागत किया।

निफ्टी 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 16641.40 पर बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी ने 0.6 प्रतिशत बढ़ कर 35826.95 पर समाप्ति दी।

निफ्टी के भारी भरकम शेयरों ने तेजी में सर्वाधिक योगदान दिया जिससे निफ्टी को 16600 के स्तर के ऊपर रहने में सफलता मिली। सभी क्षेत्र विशेष हरे रहे।निफ्टी कंज्यूमर तथा निफ्टी रियलिटी क्रमशः 4 प्रतिशत बढ़े।

इंडिया विक्स थोड़ा ठंडा हो 20 से नीचे बंद हुआ जो सीमित उतार चढ़ाव का संकेत है। निफ्टी के शेयरों में टाइटन,एम एंड एम तथा निफ्टी में सबसे अधिक तेजी रही जबकि कोटक बैंक, जेएसडब्लू स्टील एवं सन फार्मा में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।

ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 तथा उसके पश्चात 16800 निफ्टी पर है।

सबसे अधिक इंटरेस्ट 16300, फिर 16500 निफ्टी पर है। तकनीकी रूप से निफ्टी ने रन अवे गैप के साथ बुलिश कैंडल बनाया है।

चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च ऐसोसिएट्स ओम मेहरा का मानना है कि बाजार में ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का अवसर हो सकता है यदि 16500 का स्तर नही टूटता है।

आगे खरीदारी बने रहने की संभावना दिख रही है। आनेवाले दिनों में शेयर विशेष में रुख मार्केट की चाल निश्चित करेंगे।इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों केडीएमए के ऊपर बंद हुआ है जो तेजी का संकेत है।

निफ्टी 16500, उसके पश्चात 16400 पर सपोर्ट ले सकता है।तेजी में 16800, फिर 18900 निकट अवधि में अवरोधक हो सकते हैं। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35100 एवं अवरोध 36600 है।

BSE सेंसेक्स 1,041 अंक या 1.90% बढ़कर 55,925 पर बंद हुआ, वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 1.89% या 308 अंक चढ़कर 16,661 पर बंद हुआ है।सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से केवल 4 शेयर ही आज लाल निशान के साथ बंद हुए हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905