Ratlam News: दृश्य वेलफेयर सोसाइटी का अनोखा आयोजन, सफाई व्यवस्था को लेकर उतरे सड़कों पर
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: शहर की सामाजिक संस्था दृश्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वच्छ भारत के अंतर्गत 80 फिट रोड स्थित हनुमान ताल को वर्षा ऋतु के पूर्व स्वच्छ बनाने और जल को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में शहर के 70 से अधिक बच्चों, युवाओं और नागरिकों ने दो घंटे से अधिक समय तक श्रमदान कर 8 क्विंटल कचरा एकत्रित करते हुए मिसाल पेश की।
बता दें कि इन कार्यकर्ताओं में स्वच्छता का ऐसा जुनून था कि शहर के छोटे छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी श्रमदान कर इस अनोखे अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी की।
संस्था द्वारा विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नवोदित बैरागी और अंजु सुर्यवंशी (NSS स्वयंसेविका) द्वारा संस्था के सदस्यों को शपथ दिलवाई।
यह विशेष रूप से थे उपस्थित
उक्त अभियान में लक्षिता उपाध्याय, रुत्वी उपाध्याय, भावना चंद्रावत, सरोज चुण्डावत, कनिका उपाध्याय, पीयूष सोढ़ा , गौरव दीप सिंह सिसोदिया, विशाल उपाध्याय, सुहानी चत्तर, सिद्धि पटेल, अर्पित शर्मा, राजवर्धन सिंह सोलंकी, ईशान बख्शी, श्रेयांश सुराणा, जयराज सिंह झाला, हितेश भट्ट, शिवम सोनी आदि उपस्तिथ रहे
MP Panchayat Elections: 8 जिला पंचायत के अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित