भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, IES अधिकारी गंभीर हालत में दिल्ली रैफर

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, IES अधिकारी गंभीर हालत में दिल्ली रैफर

ग्वालियर में 1 सप्ताह के भीतर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे का है जहां आगरा-मुंबई हाईवे पर घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज के ऑफिसर मनोज सिंघल की मां विद्या देवी, उनके बड़े भाई भगवती प्रसाद सिंघल और उनके फुफेरे भाई अशोक बंसल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑफिसर मनोज सिंघल गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक आईईएस मनोज सिंघल भोपाल में टेलीकॉम डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले मनोज सिंघल नागपुर में पदस्थ थे। अभी हाल ही में 6 महीने पहले उनका ट्रांसफर राजधानी भोपाल हुआ था। उनके सगे भाई भगवती प्रसाद सिंघल और उनके फुफेरे भाई अशोक बंसल गवर्नमेंट कांट्रेक्टर हैं और काम के सिलसिले में भोपाल गए हुए थे। वहां से वैगनआर कार में मनोज सिंघल, उनके भाई भगवती और फुफेरे भाई अशोक, उनकी मां विद्या देवी कार में सवार होकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। कार को अशोक बंसल ड्राइव कर रहे थे, तभी घाटीगांव के पास सिरसा गांव के नजदीक एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान उनकी कार ट्रक में जाकर टकरा गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 26 मई को बड़ागांव खुरेरी हाईवे के पास सड़क किनारे बैठे जाटव परिवार में बोलेरो कार ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में दो मासूम बच्चियों सहित कुल 5 लोगों की मौत हुई थी। उस घटना को अभी लोग भुला नहीं पाए थे कि तभी दूसरी दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ गई। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। ट्रक को मौके से जप्त कर लिया है हालांकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।