डकैती डालने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

546

मनावर। 15 हजार रूपए के कुख्यात फरार ईनामी आरोपित को षुक्रवार को अवैध हथियारों के साथ व साथियों सहित गिरफतार करने में पुलिस को मिली भारी सफलता। क्षेत्र में एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अवैध हथियार, डकैती, चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा सक्रिय किए गए मुखबिर तंत्र का सहयोग पुलिस को लगातार मिल रहा है।

एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पिपली रोड के सोनगांव तिराहे पर पांच से छः लोग बाइक खड़ी कर के आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिस पर टीआई ब्रजेष कुमार मालवीय के निर्देष में सिंघाना चैकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा को कार्रवाई पर लगाया गया। पुलिस ने तत्काल घेरा बंदी कर डकैती की तैयारी करने वाले चार बदमाषों को मध्यरात्रि में पकड़ा, लेकिन मौके से दो आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों में 15 हजार रू. का ईनामी आरोपित 19 वर्षीय करण पिता बापू बघेल को उसके साथी 19 वर्षीय कैलाष पिता नारायण अलावा, 20 वर्षीय नरसिंह पिता लक्ष्मण डावर तीनों निवासी सेंदला व 20 वर्षीय दिलीप उर्फ डोंगरसिंह पिता झेतु निवासी अखाड़ा थाना बाग षामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियारों में दो देषी कट्टे बारह बोर के, चार जिंदा कारतूस तथा दो बड़े छूरे भी बरामद किए। मुख्य आरोपित करण बघेल जिस पर धार एसपी ने 15 हजार रू. का इनाम घोषित किया था, उस पर थाना पीथमपुर में चार प्रकरण दर्ज है।

एसडीओपी बब्बर ने बताया कि इन खतरनाक बदमाषों को घेराबंदी कर यदि नहीं पकड़ा जाता तो इनके द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर गम्भीर घटना को अंजाम दिया जा सकता था।