MP Weather Update : भीषण गर्मी से MP झुलसा, नौगांव में पारा 47 पहुंचा

कई जिलों में लू का अलर्ट, अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

668
MP Weather

Bhopal : मध्य प्रदेश में गर्मी का भीषण कहर देखा गया। दिन के पारे ने कई जगह रिकॉर्ड तोड़ दिए। नौगांव में दोपहर में पारा 47 पर पहुंच गया। हवाओं में नमी होना और आसमान साफ होने से तापमान और गर्मी बढ़ रही है। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा। खजुराहो, नौगांव, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। अगले 24 घंटों में 10 से ज्यादा जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

तापमान में कल की तरह आज भी उछाल रहा। सबसे गर्म नौगांव रहा यहां पारा 47, खजुराहो में 46, ग्वालियर-दतिया में 45.7, दमोह में 45.5 राजगढ़ में 45, सतना में 44.8, गुना-उमरिया में 44.5, सागर-टीकमगढ़ में 43.7, सिवनी में 43.6, होशंगाबाद में 43.5, रायसेन-जबलपुर में 43.4, खरगोन-रतलाम-रीवा में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो कई जगह रात का पारा 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

प्रदेश में सबसे गर्म रात रायसेन में रही। रायसेन में 31.6, दमोह में 30.4, जबलपुर में 30.1, राजगढ़ में 29.9, भोपाल में 29.3, टीकमगढ़ में 29, सीधी में 28.6, रतलाम में 28.5, ग्वालियर-खंडवा में 28.4, उज्जैन 28, उमरिया में 27.8, दतिया-खरगोन में 27.5, गुना में 27 डिग्री तापमान रहा।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। खजुराहो, नौगांव, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। ग्वालियर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा। मौसम विभाग का अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा एवं सतना जिलों में लू चलने की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर नागालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। अरब सागर में मानसून के शिथिल पड़ जाने के कारण नम हवाएं नहीं आ रही हैं। इस वजह से मप्र में मौसम शुष्क बना हुआ है। इससे तापमान बढ़ रहा है। इस तरह की स्थिति अभी तीन-चार दिन तक बने रहने का अनुमान हैं।