Fitness Challenge: हैवीवेट सांसद ने नितिन गडकरी का फिटनेस चैलेंज कबूल कर 15 किलो वजन किया कम

जाने कैसे मिला देश के सबसे महंगे सांसद का तमगा

1529

Fitness Challenge: हैवीवेट सांसद ने नितिन गडकरी का फिटनेस चैलेंज कबूल कर 15 किलो वजन किया कम

 उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से हैवीवेट सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का फिटनेस चैलेंज कबूल कर अपना वजन 15 किलो कम कर लिया हैं। तीन माह पहले लगभग सवा सौ किलो के सांसद ने ये चैलेंज उज्जैन के विकास की खातिर कबूल किया था ।

IMG 20220607 WA0086

उज्जैन के सवा सौ किलो वजन रखने वाले भाजपा सांसद अनिल फिरौजिया आजकल फिटनेस के फ्रीकमंद हो गए हैं। हों भी क्यों नहीं, आखिर कारण ही ऐसा है। जिस उज्जैन ने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है उसी के लिए वो अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में लग गए हैं। इसका मुख्य कारण, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भरे मंच से दिया गया फिटनेस चैलेंज है । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब उज्जैन में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में आये थे तब उन्होंने सांसद फ़िरोजिया से वादा किया था कि हर एक किलो वजन कम करने पर वो उज्जैन के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देंगे। सांसद अनिल फिरोज़िया ने अपने चिरपरिचित मुस्कुराते अंदाज में इस चेलेंज को स्वीकारा ओर लग गए उज्जैन के विकास के लिए अपने वजन को घटाने में. केवल 3 माह में ही सांसद ने 15 किलो वजन घटा कर उज्जैन क्षेत्र में 15000 करोड़ की राशी के विकासकार्यों पर दावा ठोक दिया है । उन्होंने कहा है कि वे यहां भी रुकने वाले नही है। आज उन्हें इस चेलेंज ने देश के सबसे महंगे सांसद का तमगा दे दिया है।