NHAI World Record : 75 किलोमीटर की सड़क 105 घंटे में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमरावती से अकोला के बीच नेशनल हाईवे-53 पर NHAI ने यह कारनामा किया

1775
NHAI World Record : 75 किलोमीटर की सड़क 105 घंटे में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

New Delhi : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सड़क निर्माण के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को Guinness world record की लिस्ट में शामिल किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट करके बताया है कि NHAI ने 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर की सिंगल लेन सड़क बना दी। यह कारनामा करके NHAI ने क़तर का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

NHAI World Record :  75 किलोमीटर की सड़क 105 घंटे में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नितिन गडकरी ने बताया कि महाराष्ट्र में अमरावती से अकोला के बीच नेशनल हाईवे-53 पर राज पाथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने 3 जून से 7 जून के बीच 75 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार कर दी। इस सड़क को बनाने के लिए असफाल्ट/बिटुमिनस कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया ‘इतनी लंबी सड़क को बनाने में सिर्फ़ 105 घंटे और 33 मिनट का समय लगा। इसके लिए NHAI के 800 कर्मचारी, 720 मजदूर, कई कंसल्टेंट ने लगातार काम किया। 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर काम शुरू हुआ था। इस सड़क का काम 7 जून को सुबह 5 बजे पूरा हो गया।’

गडकरी ने यह भी बताया कि इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के दोहा में PWD के नाम था। कतर ने 27 फरवरी 2019 को अल-खोर एक्सप्रेस-वे (Al-Khor Expressway) सड़क बनाने के लिए 10 दिन का समय लिया था। अब भारत ने उतनी ही लंबी सड़क सिर्फ़ 4 दिन में बना दी है। यह सड़क खनिजों से भरे इलाकों कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत को जोड़ती है। मंत्री ने बताया कि यह स्ट्रेच अमरावती (Amravati) और अकोला (Akola) जिले के बीच तैयार हुआ है. 75 किलोमीटर लंबा यह सिंगल लेन स्ट्रेच दो लेन वाले 37.5 37.5 किलोमीटर लंबे पेव्ड शोल्डर रोड के समतुल्य है।